तरनतारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा की नगर परिषदों के आम चुनावों में कुल 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में: एस.ई.सी. राज कमल चौधरी
चंडीगढ़, 23 फरवरी, 2025:
पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि तरनतारन (जिला तरनतारन), डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) और तलवाड़ा (जिला होशियारपुर) की नगर परिषदों के आम चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में शेष उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः तरनतारन में 113, डेरा बाबा नानक में 37 और तलवाड़ा में 41 है।
गौरतलब है कि मतदान 02 मार्च 2025 को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा, जबकि मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद उसी दिन मतदान केंद्र पर ही मतगणना की जाएगी।
Latest News
Latest News

तरनतारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा की नगर परिषदों के आम चुनावों में कुल 191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में: एस.ई.सी. राज कमल चौधरीPublished on: फ़रवरी 23, 2025 3:59 अपराह्न
Punjab News
