ब्लॉक स्तरीय हिंदी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाया

Punjab(H)

राजपुरा :

शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से एक दिवसीय शिक्षक / शिक्षिका प्रशिक्षण कार्यक्रम ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव शर्मा जी के निर्देशन में सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन में लगाया गया । जिसमें स्कूल मुख्य अध्यापिका सुधा जी ने इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया । हिंदी विषय के पटियाला ज़िला के ब्लॉक डाहरिया, राजपुरा 1 और राजपुरा 2 के हिंदी शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया ।

आज के सेमिनार में CEP व HPC के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कविता क्या है, कविता उच्चारण पर बात की गई व शिक्षकों द्वारा अपने – अपने ढंग से कविता उच्चारण किया गया। छठी से आठवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकों व चैनलों संबंधी
प्रश्न मुकाबला करवाया गया। गद्य विधा,आठवीं, दसवीं के प्रश्न पत्र व डिजिटल प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण देने के लिए विशेष रूप से डी.आर.पी श्री कुलदीप सिंह ,बी.आर.पी श्रीमती नीरू , उर्मिला देवी ,नीतू , और ममता जी ने विशेष भूमिका निभाई ।इसके अतिरिक्त बी.आर.सी राजपुरा 1 रश्मी, बी.आर.सी राजपुरा 2 श्रीमती अनुपम ने विशेष सहयोग प्रदान किया । इस प्रशिक्षण के दौरान पटियाला के डी आर सी श्री ललित जी ने अपने विचार अध्यापकों के साथ सांझे किए । इस प्रशिक्षण शिविर से आने वाले समय में शिक्षा स्तर को ओर अधिक उच्च स्तर तक पहुँचाने में बहुत बड़ा योगदान रहेगा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *