Punjab English Sunday, 28 April 2024 🕑
BREAKING
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन विजीलैंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी: सीएम भगवंत मान 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता एस.एम.ओ.विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू विजीलैंस कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्ति विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ਸਿਹਤ/ਪਰਿਵਾਰ

More News

दुनिया के 20 प्रतिशत कैंसर मरीज भारत में, प्रति नौ में से एक को कैंसर का खतरा

Updated on Saturday, February 04, 2023 16:13 PM IST

नई दिल्ली, 4 फरवरी :

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज भारत से हैं। कैंसर के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर आता है। कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक व शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। पहली बार अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने 1933 में जेनेवा में यह दिवस मनाया गया था।

भारत में प्रति नौ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने का खतरा होता है। यह बात भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च (एनसीडीआईआर) के शोध में सामने आई है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियाभर के 20 प्रतिशत कैंसर मरीज भारत से ही आते हैं। इस बीमारी से हर साल यहां 75,000 हजार लोगों की मौत हो जाती है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में साल 2020 की रैंकिंग में चीन और अमेरिका के बाद भारत कैंसर के मामलों में तीसरे स्थान पर था।

वहीं 2021 में इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैंसर पीड़ितों की संख्या 26.7 मिलियन थी, इसके हिसाब से 2025 तक कैंसर मरीजों की संख्या 29.8 मिलियन रहने का अनुमान है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने पिछले साल सदन में दी थी। साल 2021 में 14,26447 मामले और 2020 में 13,92,179 लोग कैंसर से पीड़ित बताए गए थे।

वहीं आईसीएमआर-एनसीडीआईआर के एक शोध के मुताबिक भारत में महिलाओं में जहां ब्रेस्ट या स्तन कैंसर के सबसे अधिक मामले सामने आते हैं, वही पुरुषों में लंग या फेफड़ों का कैंसर के मामले सबसे ज्य़ादा पाए जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में महिलाओं में स्तन, फेफड़े, कोलोरेक्टल, सर्वाइकल, एंडोमेट्रियल, त्वचा और डिम्बग्रंथि के कैंसर मामले अधिक सामने आए हैं।

इस बीमारी के मामले पिछले वर्षों में सबसे ज्यादा उत्तर भारत में देखे गए। इनमें प्रति 100,000 व्यक्ति पर 2,408 रोगी और उत्तर-पूर्व में प्रति 100,000 व्यक्ति पर 2,177 रोगियों के मामले सामने आए। पिछ्ले दिनों बेंगलुरु की रहने वाली 46 वर्षीय हंसा से कैंसर ने छह ऑर्गन छीन लिए। कैंसर के ऑपरेशन के बाद गर्भाशय, अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, कोलन, गॉल ब्लैडर, अपेंडिक्स, लिवर के हिस्से को सर्जरी से हटाना पड़ा। उस समय उन्हें एडवांस्ड कोलोरेक्टल कैंसर का पता चला था, उनका कैंसर चौथे स्टेज पर था। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बीमारी बड़ी आंत से अंडाशय, पेरिटोनियम और यकृत तक तेजी से फैल रही है। हालांकि बीमारी उनके जीने की इच्छा को कम नहीं कर सकी और वो अब सामान्य जिंदगी जी रहीं हैं।

इसी को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में अब तक 4.07 करोड़ महिलाओं ने स्तन कैंसर को लेकर जांच कराई है। इसके अलावा 3.16 करोड़ अन्य महिलाओं ने गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर को लेकर जांच कराई है। देश में कैंसर के इलाज के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में महिला विशेषज्ञ मौजूद हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत महिला लाभार्थियों की भारी संख्या से पता चलता है कि दवा और स्वास्थ्य सेवा में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाना लाभदायक है।

--आईएएनएस

Have something to say? Post your comment
कोविड-19 के बाद बच्‍चों में बढ़े टाइप-वन डायबिटीज के मामले : रिपोर्ट

: कोविड-19 के बाद बच्‍चों में बढ़े टाइप-वन डायबिटीज के मामले : रिपोर्ट

'पैरों में सूजन किडनी की समस्या का हो सकता है संकेत'

: 'पैरों में सूजन किडनी की समस्या का हो सकता है संकेत'

एच3एन2 फ्लू वायरस बढ़ रहा है, आईएमए की सलाह : एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न करें

: एच3एन2 फ्लू वायरस बढ़ रहा है, आईएमए की सलाह : एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न करें

लुधियाना में चौराहे पर लगा 'नकली फेफड़ा' 9 दिनों में काला हो गया

: लुधियाना में चौराहे पर लगा 'नकली फेफड़ा' 9 दिनों में काला हो गया

38 साल के इंतजार के बाद मिला सांस की बीमारी का पहला अस्पताल

: 38 साल के इंतजार के बाद मिला सांस की बीमारी का पहला अस्पताल

 होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मोहाली की ओर से गांव खाबड़ां में  लगाया कैंप

: होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मोहाली की ओर से गांव खाबड़ां में लगाया कैंप

 रूपनगर जिले के 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में बदला जाएगा - डीसी रूपनगर

: रूपनगर जिले के 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में बदला जाएगा - डीसी रूपनगर

मुख्यमंत्री 15 अगस्त को सरकार के मुख्य प्रोग्राम ‘मोहल्ला क्लीनिक ’ की करेंगे शुरूआत

: मुख्यमंत्री 15 अगस्त को सरकार के मुख्य प्रोग्राम ‘मोहल्ला क्लीनिक ’ की करेंगे शुरूआत

डॉ. विजय सिंगला द्वारा आई.एम.ए. के प्रतिनिधिमंडल को आयूष्मान सेहत बीमा योजना के अधीन बकाया की अदायगी जल्द करने का आश्वासन

: डॉ. विजय सिंगला द्वारा आई.एम.ए. के प्रतिनिधिमंडल को आयूष्मान सेहत बीमा योजना के अधीन बकाया की अदायगी जल्द करने का आश्वासन

भारत में कोरोना के 3,545 नए मामले , 27 मौते

: भारत में कोरोना के 3,545 नए मामले , 27 मौते

X