Punjab English Saturday, 27 April 2024 🕑
BREAKING
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन विजीलैंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी: सीएम भगवंत मान 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता एस.एम.ओ.विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू विजीलैंस कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्ति विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ਰੁਜ਼ਗਾਰ/ਕਾਰੋਬਾਰ

More News

O P Soni ने शहीद किसान की बेटी समेत 30 स्टाफ नर्सों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Updated on Tuesday, October 26, 2021 19:46 PM IST
 

चंडीगढ़, 26 अक्तूबरः

उप मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज स्वास्थ्य विभाग में 30 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें तीन काले कृषि कानूनों के खि़लाफ़ चल रहे किसान संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मोगा जिले के गाँव खोसा पांडु के किसान गुरदेव सिंह की बेटी कमलदीप कौर भी शामिल है।

इस मौके पर बोलते हुये श्री सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से देश में लागू किये गए विनाशकारी कानूनों के खि़लाफ़ संघर्ष कर रहे पंजाब के किसानों के साथ पंजाब सरकार डट कर खड़ी है।

पंजाब भवन चंडीगढ़ में करवाए गए एक समागम के दौरान जहां शहीद किसान की बेटी को नियुक्ति पत्र दिया गया वहीं 29 और उम्मीदवारों को भी स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के तौर पर नियुक्ति पत्र दिए गए।

इन नियुक्तियों संबंधी और जानकारी देते हुए श्री ओ.पी. सोनी ने कहा कि पंजाब के बेरोज़गार नौजवानों को नौकरियाँ मुहैया करवाने की पंजाब सरकार की पहलकदमी के अंतर्गत ‘‘घर-घर रोज़गार योजना’’ के वायदे को पूरा करने की कोशिश में पंजाब भवन चंडीगढ़ में 30 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से 598 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति के लिए आवेदनों की माँग की गई थी, जिनमें से 533 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति पहले ही दिये जा चुके हैं।

इस भर्ती मुहिम संबंधी और जानकारी देते हुये श्री सोनी ने कहा कि पंजाब के लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी चल रही भर्ती मुहिम में तेज़ी लाई है।

पंजाब के बेरोज़गार नौजवानों को नौकरियां प्रदान करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे को और मज़बूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने साल 2017 से 2021 तक मैडीकल, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के 13000 से अधिक पदों पर भर्ती पूरी कर ली है, जबकि अन्य रिक्त पदा भरने की प्रक्रिया जारी है।

श्री सोनी ने कहा कि यह सभी नियुक्तियाँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ केवल योग्यता के आधार पर पारदर्शी ढंग से की जा रही हैं।

श्री सोनी ने स्वास्थ्य विभाग में नये नियुक्त होने वालों को बधाई दी और उनको राज्य की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में ईमानदारी और तनदेही से काम करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने ज़िम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाई है और भविष्य में भी वह इसी तरह काम करते रहें।

स्वास्थ्य सचिव विकास गर्ग ने नव-नियुक्त स्टाफ को उत्साहित करते हुये कहा कि उनके पास पंजाब की सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में अपनी ड्यूटी कुशलता से निभाने और आम लोगों की सेवा करने का मौका है।
इस मौके पर एम.डी. पी.एच.एस.सी. अमित कुमार, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा. अन्देश कंग, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) ओम प्रकाश गोजरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Have something to say? Post your comment
X