Punjab English Thursday, 25 April 2024 🕑
BREAKING
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन विजीलैंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी: सीएम भगवंत मान 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता एस.एम.ओ.विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू विजीलैंस कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्ति विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ਸਾਹਿਤ

More News

आर्यन्स में "ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए कृषि का महत्व" पर वेबिनार आयोजित

Updated on Thursday, August 05, 2021 14:50 PM IST

मोहाली 5 अगस्त

आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिज, राजपुरा, नजदीक चंडीगढ़ के कृषि विभाग द्वारा "ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए कृषि विस्तार की भूमिका" पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। डॉ. रुषिकेश, वैज्ञानिक, कृषि विस्तार,एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने आर्यन्स ग्रुप के बी.एससी ऑनर्स सहित  डिप्लोमा कृषि छात्रों को संबोधित किया। आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया ने वेबिनार की अध्यक्षता की।

(MOREPIC1)

डॉ. रुषिकेश ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण समुदायों में विस्तार कार्यक्रम, ग्रामीण विकास में किसानों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कृषि में इन कार्यक्रमों की काफी हद तक किसानों की जरूरतों को पूरा करने की उनकी क्षमता पर निर्भर करती है। 

छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण विस्तार कार्यक्रम रॊजगार का स्थायी समाधान प्रदान कर सकते हैं। रुषिकेश ने समझाया कि किसानों की जरूरतों और एक विशेष क्षेत्र की गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त दृष्टिकोण का चयन किया जाना चाहिए।

आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि विस्तार शिक्षा का उद्देश्य किसान के कृषि कार्यों में सुधार के लिए कृषक समुदाय के दृष्टिकोण को बदलना है। तेजी से बदलती कृषि प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बिठाने के लिए विस्तार शिक्षा द्वारा किसानों को शिक्षित करना एक सतत प्रक्रिया है।

प्रो. बी.एस. सिद्धू ,आर्यन्स ग्रुप के निदेशक ने बातचीत करते हुए कहा कि कृषि विस्तार मे ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने की क्षमता है। हम ग्रामीण लोगों को फसल उत्पादकता में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए नवीनतम तकनीकों से अवगत करा सकते हैं।

सुश्री स्नेहा भारद्वाज, एचओडी, एग्रीकल्चर इस सत्र की मॉडरेटर थीं। इस वेबिनार मे फैकल्टी सदस्य सुश्री कनिका,सुश्री सलोनी, श्री राकेश आदि उपस्थित रहीं।



Have something to say? Post your comment
X