Punjab English Friday, 29 March 2024 🕑
BREAKING
राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा मुख्यमंत्री पंजाब ने 11 खिलाड़ियों को पी. सी. एस. और पी. पी. एस. की नौकरियाँ दीं आँगनवाड़ी केंद्रों के द्वारा पौष्टिक भोजन सप्लाई करने के लिए 33.65 करोड़ रुपए जारी: डॉ. बलजीत कौर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा ए.आई.जी मालविंदर सिंह सिद्धू का साथी बलवीर सिंह गिरफ्तार आई. डी. एफ. सी. बैंक का मैनेजर 40,000 रुपए रिश्वत लेता विजीलैंस द्वारा काबू भगवान किसी का एकाधिकार नहीं हो सकते : संधवां ने श्री राम की पवित्र प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिकरण करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया सर्दी के मौसम के मद्देनजऱ 20 जनवरी तक पाँचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को छुट्टियाँ: हरजोत सिंह बैंस

ਰੁਜ਼ਗਾਰ/ਕਾਰੋਬਾਰ

More News

ओ.पी. सोनी ने नये भर्ती हुए वार्ड अटैंडैंटों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Updated on Wednesday, January 05, 2022 14:24 PM IST
चंडीगढ़ः 05 जनवरीः देश क्लिक ब्योरो

ओमिक्रोन के खतरे और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच, उप मुख्यमंत्री पंजाब ओ पी सोनी ने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अधीन आज 308 वार्ड अटैंडैंटों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस भर्ती मुहिम संबंधी और जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड के फैलाव को रोकने और पंजाब के लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही भर्ती मुहिम में तेज़ी लाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने 800 पदों के लिए इश्तिहार दिया था और आज पहले पड़ाव में 308 को नियुक्तियाँ दी गई हैं।

ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है कि इन पदों को 20 सालों से भी अधिक के लम्बे समय के उपरांत भरा गया है। इस तरह यह सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल प्रणाली को मज़बूत करने की तरफ एक बड़ा कदम है। श्री सोनी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह सभी नियुक्तियां योग्यता के आधार पर पारदर्शी ढंग से की जा रही हैं।

श्री सोनी ने स्वास्थ्य विभाग में नये नियुक्त किये गए कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह इस महामारी की घड़ी में अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही से निभाएं।

राज कमल चौधरी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने नये भर्ती हुए कर्मचारियों को कुशलता से काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह पंजाब की सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीज़ों की देखभाल को यकीनी बनाएं जिससे आम लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों। इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब डॉ. जी.बी. सिंह, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डॉ. ओ.पी. गोजरा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Have something to say? Post your comment
X