Punjab English Saturday, 20 April 2024 🕑
BREAKING
विजीलैंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी: सीएम भगवंत मान 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता एस.एम.ओ.विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू विजीलैंस कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्ति विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा मुख्यमंत्री पंजाब ने 11 खिलाड़ियों को पी. सी. एस. और पी. पी. एस. की नौकरियाँ दीं

ਰੁਜ਼ਗਾਰ/ਕਾਰੋਬਾਰ

More News

करोना मृतकों का ससकार कराने वाले पुलिस वालंटियर धक्के खाने के लिए मजबूर

Updated on Monday, December 13, 2021 16:39 PM IST

* दो सालों से न तनख़्वाह मिली, न छुट्टी
* अगर सरकार ने न सुनी तो सख़्त कार्यवाही के लिए होंगे मज़बूर
मोहाली, 13 दिसंबर (देश क्लिक ब्योरो): ‘आपको छुट्टी नहीं मिल सकती, आपका काम कौन करेगा? आपको तनख़्वाह किसकी, आप क्या करते हो?’’ यह कोई हैरान होने वाली बात नहीं। बल्कि यह दास्तान पिछले 2सालों से कोविड महामारी में पंजाब पुलिस वलंटियरज़ के तौर पर भरती किये उन 3600 नौजवानों की है जो अब तक नौकरी की आशा में बिना तनख़्वाहों काम करते करते सिर्फ़ 380 रह गए हैं।(MOREPIC1)(MOREPIC2)
आज यहाँ मोहाली प्रैस क्लब में एक प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान वालंटियर जगमीत सिंह मुक्तसर, गुरप्रीत सिंह तरनतारन, बचित्तर सिंह अमृतसर, गुरप्रीत सिंह फाजिल्का और हरिन्दर सिंह फ़िरोज़पुर ने बताया कि वह मार्च 2019 में करोना महामारी के शिखर पर सरकार ने तब भरती किये थे,, जब करोना मरीज़ों की मांएँ ने पुत्र नहीं पहचाने, पुत्र ने पिता छोड़ दिए थे तो उस समय पर करोना मरीज़ों का सरकार यह वलंटीरज़ करवाते थे। यही नहीं ; उन को थानों में सांझ केन्द्रों में चालक, बैंक ड्यूटी, नाका ड्यूटी पर चाय बनाने जैसी ड्यूटियों दीं गई, परन्तु अजय तक किसी को भी तनख़्वाह की एक कानी आगे झुकी भी नहीं दी गई। यही कारण है कि 3600 वलंटियरज़ में से अब 380 बिन तनख़्वाहों वलंटियरज़ अजय भी काम कर रहे हैं और बाकी के घर की तंगीयों तुरशियों के मारे वापस चले गए हैं।(MOREPIC3)
इन्हों नेताओं ने बताया कि इन को पंजाब के डी जी पी और ओर अफसरशाही, विधायकों, मंत्रियों और मुख्य मंत्री तक जल्दी नौकरी देने के भरोसे दिए गए थे। पंजाब का सायद कोई ही विधायक हो जिसने उन को जल्दी नौकरी पर रखने का भरोसा न दिया हो। उन कहा कि सभी ही मंत्री और मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने भी यह भरोसा दिया है कि जल्दी ही उन का काम कर दिया जायेगा।
चेहरे पर निरासा में डूबे इन फ्रंट लाईन योद्धों को शायद राजनीति की तिकड़मबाज़ियों का पता नहीं था जिस के भरोसे यह अपनी ज़िंदगी मौत के मुँह देने के लिए राज़ी हो गए और जब करोना का बुरा समय निकल गया तो करोना पर जीत के लिए अपनी पीठ थपथपाती सरकार ने इन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वह पत्रकारों को बार बार पूछ रहे थे कि घर घर जा कर फार्म भरवा कर रोज़गार देने के वायदे करन वाली सरकार 23 लाख नौकरियाँ देने का पाखंड तो कर रही है, परन्तु हकीकत में सभी कच्चे, आओटसोरस और एडहाक मुलाज़ीम हर रोज़ टैंकियों, सड़कें और धक्के खा रहे हैं।
अब इन वलंटियरज़ ने कृपा 8मोहाली, गुरुद्वारा साहब सामने धरना लगा कर कोई सख़्त कदम उठाने का ऐलान किया है जिससे सरकार के कानों में उन की आवाज़ पड़ सगे।
इसी दौरान भारतीय किसान मज़दूर एकता यूनियन की प्रधान श्रीमती हरमीत कौर बाजवा ने अपनी जत्थेबंदी की तरफ से इतना पंजाब पुलिस वालंटियर की तन मन पर धन के साथ हिमायत करन का ऐलान किया है।

Have something to say? Post your comment
X