Punjab English Saturday, 27 April 2024 🕑
BREAKING
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन विजीलैंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी: सीएम भगवंत मान 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता एस.एम.ओ.विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू विजीलैंस कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्ति विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ਰੁਜ਼ਗਾਰ/ਕਾਰੋਬਾਰ

More News

घर-घर नौकरी अभियान में कांग्रेस को अब उप-मुख्यमंत्री के जमाई की आई याद

Updated on Monday, November 08, 2021 19:11 PM IST

-उप-मुख्यमंत्री के जमाई को पंजाब गृह मंत्रालय में -एएजी- बनाना पंजाब से धोखा: राघव चड्ढा

-मुख्यमंत्री चन्नी लाखों बेरोजगारों को भूलकर कैप्टन की राह पर चलते हुए एक कदम आगे निकले

चंडीगढ़, 08 नवंबर 2021 
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब मामलों के सह-प्रभारी एवं दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस सरकार पर पंजाब से धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की घर-घर रोजगार मुहिम भले ही पंजाब के तीन करोड़ लोगों के लिए झूठी हो लेकिन सत्ताधारी कांग्रेस के नेताओं के लिए यह किसी सुनहरे मौके की तरह है, क्योंकि कांग्रेस की कैप्टन सरकार की तरह अब चन्नी सरकार ने भी अपने नेताओं के जमाई और बेटे-बेटियों को सरकारी नियुक्ति देनी शुरू कर दी है। 
राघव चड्ढा ने कहा कि ताजा मामला उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के जमाई तरूणबीर सिंह लहल को पंजाब गृह मंत्रालय में नियुक्ति देने का है। कांग्रेस सरकार ने सोमवार को तरूणबीर सिंह लहल को एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्ति दी। राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों के हित के बारे में सोचने का ड्रामा करने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को अपने जमाई को यह नियुक्ति देने से पहले पंजाब के लाखों बेरोजगारों की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने इस कारनामे से स्पष्ट कर दिया है कि वह भी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की राह पर चल रहे हैं। स्पष्ट है कि कैप्टन और चन्नी हमजोली हैं, अंतर है तो केवल यह कि चन्नी ड्रामेबाजी में कैप्टन अमरिंदर सिंह से एक कदम आगे निकल गए हैं। 
राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस सरकार घर-घर नौकरी का वादा तो पूरा कर रही है लेकिन इसे अपने मंत्रियों और विधायकों के लिए थोड़ा मोडीफाई करके पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस की पंजाब से की गई और की जा रही धोखाधड़ी से अच्छे से वाकिफ हैं। पंजाब के लाखों बेरोजगार कांग्रेस सरकार से सवाल कर रहे हैं कि जो डिग्रीयां और अनुभव उनके पास है, वह भी पंजाब और पंजाब के कॉलेज व विश्वविद्यालयों से हासिल की हैं, लेकिन तरूणबीर सिंह लहल ने किस मैरिट सूची में टॉप किया है, उन्हें भी बताया जाए।

Have something to say? Post your comment
X