Punjab English Friday, 26 April 2024 🕑
BREAKING
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन विजीलैंस ब्यूरो ने बीडीपीओ को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी: सीएम भगवंत मान 50 हजार रुपये की रिश्वत लेता एस.एम.ओ.विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू विजीलैंस कर्मचारियों के नाम पर 2,50,000 रुपए रिश्वत लेने वाले दो आम व्यक्ति विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू राजस्व पटवारी 34.70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के दोष में विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार विजीलेंस ब्यूरो ने हैड मुंशी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के मुंबई में IGF Annual Investment Summit – NXT10 को किया संबोधित विजीलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के एसडीओ, आरए को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ਸਿੱਖਿਆ/ਤਕਨਾਲੋਜੀ

More News

चुनाव में बढ़ रही माइक्रो-ब्लॉगिंग की भूमिका, कू ऐप ने कसी कमर

Updated on Monday, December 27, 2021 10:32 AM IST

नई दिल्ली, 27 dec.

तेज़ी से बदलती तकनीक और डिजिटल क्रांति ना केवल राजनीति बल्कि चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले एक दशक के दौरान माइक्रो-ब्लॉगिंग एक शक्तिशाली राजनीतिक उपकरण बनकर उभरा है। अब जब अगले वर्ष की शुरुआत में देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले सूबे यानी उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गोवा जबकि आख़िरी में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू ने भी अपनी कमर कस ली है और राजनेताओं, पार्टियों के साथ ही जनता को सीधे जोड़ने में कड़ी मशक्कत कर रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे ने जनता को राजनीतिक दलों और उनके क्षेत्र के राजनेताओं से जोड़ने का काम किया है। जनता अपने नेता और पसंदीदा शख्सियतों से सीधे जुड़ना औऱ संवाद करना चाहती है। जो भी नेता सोशल मीडिया पर हैं, उन्हें दोहरा फायदा मिल रहा है और इससे दूर रहने वाले अपेक्षाकृत लाभ नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में अपनी जनता से हर वक्त जुड़ने और उनके दुख-दर्द, शिकायतें-समस्याएं सुनने और संवाद स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया पर आना हर लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है।

इस संबंध में कू ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने बताया कि यों तो उनके जैसे प्लेटफ़ॉर्म के इस्तेमाल के कई तरीक़े हैं। फिर भी इनमें से एक यह है कि नेताओं और प्रमुख हस्तियों को उन लोगों के संपर्क में रहने की जरूरत है जो उन्हें सुनना चाहते हैं। ऐसे में कू ऐप कुछ ऐसा करता है जो कोई दूसरा नहीं करता, यानी उन्हें कई भाषाओं में अपनी जनता से जुड़ने में सक्षम बनाता है। जनता द्वारा पसंद की जाने वाली भाषा में किए जाने पर ये अपडेट और दोतरफा बातचीत वाक़ई में बेहद अमूल्य हो जाती है।

उन्होंने आगे बताया कि मूलरूप से कू ऐप अभिव्यक्ति का एक ऐसा समावेशी मंच है, जो सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है। इस मंच पर साहित्य, खेल, मीडिया, मनोरंजन, रंगमंच, आध्यात्मिकता समेत तमाम क्षेत्रों के लोग मौजूद हैं। हक़ीक़त तो यह है कि कू पर 70 से 80 प्रतिशत सामग्री और लोगों का पूरी तरह से राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हालाँकि, जब बात राजनीति की आती है, तब राष्ट्रीय और राज्य दोनों ही स्तरों पर सत्तारूढ़ दलों और विपक्ष के नेताओं द्वारा हमारे ऐप से जुड़ने के सिलसिले ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। इसकी वजह इसका एक पारदर्शी और समावेशी मंच होना है। फ़िलहाल हमारे मंच पर 17 राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न केंद्रीय मंत्री, सरकारी विभाग और राजनीतिक दलों के नेता हैं जो सक्रिय रूप से कू करने के साथ विभिन्न पहलों और विकास पर अपडेट साझा करते हैं। हमारे बहुभाषी फीचर्स ने नेताओं के लिए अपनी मूल भाषा में पूरी तरह से बातचीत करके अपने फॉलोअर्स से जुड़ने को बेहद आसान बना दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं। हम मानते हैं कि राजनीतिक नेताओं, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों को शामिल करने के मामले में हमे जिस तरह की तेज़ी नज़र आ रही है, तब यह कहना ग़लत नहीं होगा कि इस चुनाव-उम्मीदवारों आदि के बारे में बहुत सारी बातचीत विशेष रूप से कू पर होगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोगों ने कंटेंट पाने करने के साथ-साथ अपनी राय साझा करने के लिए कू पर अकाउंट बनाना शुरू कर दिया है और इनमें से ज्यादातर हिंदी में चर्चा करते हैं।

यों तो इस ऐप ने काफ़ी वक़्त में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इस पर तमाम तरह के कंटेंट क्रिएटर्स और यूज़र्स के अलावा कू में पहले से ही कई स्मार्ट फ़ीचर्स हैं जो इसे चुनावों में जनता के बीच तेज़ी से बढ़ाने के काम आएँगे। अप्रमेय राधाकृष्ण के मुताबिक़ कू ऐप की सबसे अनोखी विशेषता- यूजर्स को एक साथ अपना मैसेज कई भारतीय भाषाओं में देने और एक ही बार में कई समुदायों से जुड़ने में सक्षम बनाना है। उदाहरण के रूप में, कोई यूज़र अपना संदेश अंग्रेज़ी में लिखता है और उसे हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेगुलू, कन्नड़, गुजराती भाषा में भी भेजने के लिए सेलेक्ट करता है, तो एक ही वक़्त में यह मैसेज इन सारी भाषाओं में भी पोस्ट हो जाता है।

इतना ही नहीं, इस ऐप के अन्य बेहतरीन फीचर्स में टॉक-टू-टाइप (Talk to Type) भी शामिल है- जो यूज़र्स को मोबाइल पर बिना की-बोर्ड टाइपिंग किए, अपने विचार शेयर करने में सक्षम बनाता है। इस फ़ीचर के ज़रिये एक यूज़र केवल ज़ोर से बोलता है और फिर यह आसानी से टेक्स्ट में बदल जाता है। यानी यह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर संवाद करने का सबसे आसान तरीका बन जाता है। यह टॉक-टू-टाइप फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो अपनी भाषा में लिखना या फिर टाइप करना नहीं जानते हैं।

अप्रमेय के मुताबिक़ इस सप्ताह की शुरुआत में चालू किया गया ऐप का लाइवस्ट्रीम फीचर प्लेटफॉर्म पर लाइव चर्चा और बहस का मौक़ा देगा और हमारे यूजर्स के अनुभव को और बेहतर करेगा।

कंपनी के सीईओ ने आगे बताया कि हमारे सर्वर भारत में ही होस्ट किए गए हैं। हमारे दृष्टिकोण से केंद्र सरकार की नीतियों के पीछे की वजह समझी जा सकती है और हम सम्मानपूर्वक इनका पालन करेंगे।

(अप्रमेय राधाकृष्ण, सीईओ और सह-संस्थापक, Koo)

Have something to say? Post your comment
पंजाब में एक जनवरी से स्कूल प्रात: 10 बजे खुलेंगें-हरजोत सिंह बैंस

: पंजाब में एक जनवरी से स्कूल प्रात: 10 बजे खुलेंगें-हरजोत सिंह बैंस

चंद्रयान-3 चंद्रमा की यात्रा पर रवाना

: चंद्रयान-3 चंद्रमा की यात्रा पर रवाना

दाखिले का महाअभियान: होशियारपुर जिले में एक ही दिन में 5397 विद्यार्थियों के नए दाखिले हुए

: दाखिले का महाअभियान: होशियारपुर जिले में एक ही दिन में 5397 विद्यार्थियों के नए दाखिले हुए

जिले में दाखिला अभियान को मिल रहा भरपूर  उत्साह  : कोमल मित्तल

: जिले में दाखिला अभियान को मिल रहा भरपूर उत्साह : कोमल मित्तल

सरकारी हाई  स्कूल मड़ौली कलां में अंग्रेजी विषय की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

: सरकारी हाई स्कूल मड़ौली कलां में अंग्रेजी विषय की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के दौरान शुरू की गई ऑनलाइन पढ़ाई को विद्यार्थियों ने दी भरपूर स्वीकृति: हरजोत सिंह बैंस

: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सर्दियों की छुट्टियों के दौरान शुरू की गई ऑनलाइन पढ़ाई को विद्यार्थियों ने दी भरपूर स्वीकृति: हरजोत सिंह बैंस

पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड के कारण  पहली कक्षा से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाईंः हरजोत सिंह बैंस

: पंजाब सरकार ने कड़ाके की ठंड के कारण पहली कक्षा से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाईंः हरजोत सिंह बैंस

 कंप्यूटर शिक्षक संघ पंजाब द्वारा 7 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा

: कंप्यूटर शिक्षक संघ पंजाब द्वारा 7 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा

खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरिंडा की प्रिंसिपल मनजीत कौर हूई  रिटायर

: खालसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरिंडा की प्रिंसिपल मनजीत कौर हूई रिटायर

 शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए जमीनी स्तर पर काम करे सरकार : शासकीय शिक्षक संघ

: शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए जमीनी स्तर पर काम करे सरकार : शासकीय शिक्षक संघ

X